कालका-शिमला टॉय ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से बंद, 18 मई से नहीं चलेगी ट्रेन

12मई, 2025 Fact Recorder

कालका-शिमला टॉय ट्रेन तीन दिन रहेगी बंद, समरहिल पुल की होगी मरम्मत

शिमला। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 18 से 20 मई तक टॉय ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है। रेलवे ने समरहिल के शिव मंदिर के पास स्थित क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के लिए तीन दिन की रेल सेवाएं रोकने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है।

यह पुल दो साल पहले भारी बारिश में टूट गया था। हर वर्ष मानसून से पहले इसकी मरम्मत की जाती है ताकि बारिश के दौरान कोई खतरा न हो। इस दौरान ट्रेन की एडवांस बुकिंग रद्द की जा सकती है।

गौरतलब है कि 14 अगस्त 2023 को हुई भीषण बारिश से समरहिल क्षेत्र में बड़ा भूस्खलन हुआ था, जिससे ट्रैक के नीचे 40 मीटर लंबी नाली बन गई थी और शिव बावड़ी मंदिर मलबे में समा गया था। इस हादसे में 20 लोगों की जान गई थी। इसके बाद रेलवे ने यहां 40 मीटर लंबा लोहे का पुल बनाया, जिस पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुए। अब इसी पुल को और मजबूत बनाने के लिए कंक्रीट से पक्का किया जा रहा है।

मरम्मत के बाद रेलवे गर्मियों में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार कर रहा है। इन दिनों कालका-शिमला टॉय ट्रेन की बुकिंग 70 से 80 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, इसलिए सेवा बहाल होते ही स्पेशल ट्रेन शुरू की जा सकती है।