23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollwood Desk: काजोल और तनीषा मुखर्जी ने मां तनुजा को 82वें जन्मदिन पर दी खास बधाई
दिग्गज अभिनेत्री तनुजा आज अपना 82वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटियां, एक्ट्रेस काजोल और तनीषा मुखर्जी, सोशल मीडिया पर मां के लिए अपनी शुभकामनाएँ और प्यार भरे संदेश साझा कर रही हैं।
काजोल ने मां को लिखा भावुक संदेश
काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तनुजा का एक वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
“मां दुर्गा, महाकाली, मां चंडी आदि को एक साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप मेरे पास हैं। हमेशा आभारी रहूंगी कि मां ने मुझे मां के रूप में अपना रूप दिया। सदा-सदा के लिए आभार, आभार, आभार। तनुजा, मुझे अपनी बेटी के रूप में चुनने के लिए शुक्रिया।”
तनीषा मुखर्जी ने भी शेयर किया खास पोस्ट
तनीषा ने अपनी मां की कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा,
“हैप्पी बर्थडे मम्मी, तुम जियो हजारों साल, यह मेरी आरजू है।”
फैन्स और बॉलीवुड सितारे भी तनुजा के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं।













