Kaithal| Mother and son |riding a bike| hit by car| update | कैथल में बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर: पिस्तौल तानकर दी धमकी, नकदी व गहने छीने, 9 पर FIR – Kaithal News

मामले में पूछताछ करते गुहला थाना प्रभारी

कैथल के गांव चाणचक में नौ आरोपियों ने बाइक पर जा रहे एक युवक व महिला को टक्कर मार दी। आरोपियों ने इनके साथ मारपीट की और बाद में चांदी का कड़ा, चैन व 20 हजार रुपए ले गए। इस संबंध में महिला ने गुहला थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरो

कारों में आए आरोपी

गांव चाणचक निवासी पालो देवी ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अर्जुन राम सैलर पर काम करता है। कुछ दिन पहले वह और उसका बेटा बाइक पर अपनी बेटी के घर से आ रहे थे। जब वे गांव अगौंध के पास पहुंचे तो एक कार उनके सामने आकर रूकी। उनमें से एक कार में चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे सड़क पर गिर गए। उस कार में साधाराम सवार था। दो अन्य कारों में ज्ञाना राम, पवन, गदर राम, रिंकू, साबू, विक्की, सत्तू राम व अन्य लोग सवार थे।

पिस्तौल तानकर दी धमकी

सभी आरोपियों ने एकदम से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने उसके बेटे पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसके बेटे का पांच तोले चांदी का कड़ा, चांदी की चैन व 20 हजार रुपए भी ले गए। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गुहला थाना के जांच अधिकारी एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।