Kaithal- in village Jakhauli- Woman dies- after being hit by a pickup truck, in Titram area | कैथल में पिकअप गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत: बेटे व देवर के साथ गई सामान लेने, सड़क पार करते समय हादसा – Kaithal News

कैथल के गांव जाखौली में एक पिकअप गाड़ी की टक्कर से करीब 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला अपने बेटे व देवर के साथ घर का सामान लेने के लिए गई थी। जैसे ही सड़क पार करने लगी तो उसे गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिला

सड़क पार करते समय टक्कर मारी

दाबदल पट्टी जाखौली निवासी लव ने तितरम थाना में दी शिकायत में बताया कि वह पेंटर का काम करता है और वे दो भाई हैं। 18 अप्रैल काे सुबह 11 बजे वह, उसका चाचा सत्यवान और उसकी मां रामरती गांव जाखौली की मुख्य सड़क पर घर का कुछ समान लेने के लिए आए हुए थे। जब वे सामान लेकर कर सड़क पार कर रहे थे तो उसी समय एक पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने तेज गति व लापरवाही से अपना वाहन चलाते हुए उसकी मां को टक्कर मार दी।

डॉक्टरों ने मृत बताया

इससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया। वे तुरंत उसकी मां रामरती को सरकारी अस्पताल कैथल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी मां की मौत आरोपी वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुई है।

तितरम थाना के जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।