कैथल के संस्कृत विश्वविद्यालय में कल पहुंचेंगे राज्यपाल: दीक्षांत समारोह में रहेंगे अतिथि, की जा रही तैयारी – Kaithal News

18 March 2025: Fact Recorder

कैथल के महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में कल हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय पहुंचेंगे। वे विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे और विद्यार्थियों को अपना अभिभाषण देंगे।

पहला दीक्षांत समारोह

विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश चंद्र भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से यह पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। जब विश्वविद्यालय बना है, तब से प्रयास था कि दीक्षांत समारोह हो। अब इसके लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है।

कुलपति रहेंगे मेहमान

कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि श्री साेमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रो. सुकांत कुमार सेनापति रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रहेंगे।

तैयारियां कर ली पूरी

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यह कार्यक्रम आरकेएसडी कॉलेज कैथल के कार्यक्रम हॉल में होगा। इसके संबंध में सभी शिक्षण व गैर शिक्षण कर्मचारियों को अवगत करवाया गया है। प्रशासन को भी सुरक्षा प्रबंधों के लिए कहा गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भाग लें।