16 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस: एसआईटी ने 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, 18 अगस्त को होगी अगली पेशी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने लगभग 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। ज्योति की गिरफ्तारी के 90वें दिन, 14 अगस्त को एसआईटी ने अदालत में यह चार्जशीट सौंपी। अब 18 अगस्त को ज्योति की कोर्ट में पेशी होगी।
ज्योति के वकील एडवोकेट कुमार मुकेश के अनुसार, अभी तक चार्जशीट की प्रति उनकी मुवक्किल को नहीं दी गई है। उम्मीद है कि सोमवार को अदालत में ज्योति को बुलाकर चार्जशीट की प्रति सौंपी जाएगी। फिलहाल यह मामला जेएमआईसी कोर्ट में चल रहा था, लेकिन अब इसे सेशन कोर्ट में स्थानांतरित किया जाएगा।
16 मई 2025 को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन ने एसआईटी का गठन किया था, जिसकी अगुवाई डीएसपी सुनील कुमार ने की। जांच टीम में इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित और एसआई सतपाल शामिल रहे। तीन महीने की जांच के बाद एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की।
ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
👉 4 अगस्त को हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई में कोर्ट ने ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी थी। अब अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।