UP थाने से मात्र 400 मीटर दूर, फोन आते ही दुकान से बाहर भाग जाता था जीशान; दुकानदार ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई

RECORDER - 1

24 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े चार संदिग्धों में से एक जीशान को नोएडा के छिजारसी से गिरफ्तार किया है। जीशान मेरठ के किठौर का रहने वाला है और करीब एक महीने से नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित “सैनिक कम्यूनिकेशन” मोबाइल दुकान में काम कर रहा था। दुकान मालिक असद ने बताया कि जीशान फोन आने पर दुकान से बाहर चला जाता था, लेकिन उसे किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने का अंदेशा नहीं था। जीशान का संबंध असद के ननिहाल के गांव से था, इसलिए वह बिना शक के उसे काम करने दे रहा था।

एटीएस की टीम ने मंगलवार को अचानक छापा मारकर जीशान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस और मीडिया के जरिए ही असद को इसके बारे में जानकारी मिली। जान मोहम्मद, जो दुकान पर असद के साथ रहता है, ने बताया कि जीशान अक्सर मोबाइल पर गेम खेलता था और उसके व्यवहार से कभी देश विरोधी गतिविधियों का संकेत नहीं मिला। जीशान के पहले कहां काम करता था, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। नोएडा पुलिस ने भी इस संदिग्ध के बारे में कोई पूर्व जानकारी होने से इनकार किया है।

जीशान की दुकान को सेक्टर-63 के कोतवाली से मात्र 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। करीब एक महीने तक वह यहां काम करता रहा, लेकिन खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। गुजरात एटीएस की टीम ने कई शहरों में ऑपरेशन चलाया और स्थानीय पुलिस को अंतिम समय में जानकारी दी। मंगलवार को एटीएस टीम ने दुकान पर छापा मारकर जीशान को गिरफ्तार किया और उसे थाने लेकर पहुंची।

गिरफ्तारी के बाद दुकान के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके इलाके से कोई संदिग्ध पकड़ा गया है। हालांकि दुकान बुधवार को भी खुली रही।

दुकानदार मोहम्मद असद आठ महीने से यह दुकान चला रहा है और उसके साथ उसका साला जान मोहम्मद भी रहता है। गुजरात एटीएस ने जीशान के साथ असद का मोबाइल भी जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध कनेक्शन का पता लगाया जा सके।