16 January 2026 Fact Recorder
Bollywood Desk: आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘एक दिन’ का पोस्टर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर मेकर्स पर कॉपी करने के आरोप लग रहे हैं। नेटिज़न्स का दावा है कि ‘एक दिन’ का पोस्टर थाई फिल्म ‘वन डे’ से काफी मिलता-जुलता है।
गुरुवार को जारी किए गए पोस्टर में जुनैद खान और साई पल्लवी बर्फबारी के बीच रोमांटिक अंदाज में आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं। पोस्टर सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन इसके साथ ही आलोचनाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया। कई यूजर्स का कहना है कि पोस्टर की थीम, कलर टोन और कंपोज़िशन थाई फिल्म ‘वन डे’ के पोस्टर से हूबहू मिलती है।
नेटिज़न्स ने उठाए सवाल
रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इस पोस्टर की तुलना थाई फिल्म के पोस्टर से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने बिल्कुल मेहनत नहीं की और सीधे ऑरिजनल फिल्म के पोस्टर को कॉपी कर लिया।”
कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि फिल्म का टाइटल भी अनुवाद करके रखा गया है, जिससे कॉपी का शक और गहरा हो जाता है। वहीं, कई यूजर्स यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या ‘एक दिन’ थाई फिल्म ‘वन डे’ की ऑफिशियल रीमेक है।
मिश्रित प्रतिक्रियाएं
जहां एक ओर पोस्टर को लेकर आलोचना हो रही है, वहीं कुछ दर्शक जुनैद खान और साई पल्लवी की जोड़ी की तारीफ भी कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि दोनों की केमिस्ट्री पोस्टर में अच्छी लग रही है और फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘एक दिन’ 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इसे नवंबर 2025 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन बाद में तारीख आगे बढ़ा दी गई। बताया जा रहा है कि शुरुआत में फिल्म का टाइटल ‘मेरे रहो’ था, जिसे बाद में बदलकर ‘एक दिन’ कर दिया गया।
जुनैद खान के करियर की बात करें तो उन्होंने ओटीटी पर फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यू किया था, जबकि बड़े पर्दे पर उनकी पिछली फिल्म ‘लवयापा’ रही। ‘एक दिन’ उनकी तीसरी फिल्म होगी, जिसे लेकर फिलहाल चर्चा और विवाद दोनों जारी हैं।













