14 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2025-26: स्कूल जीबीएम अंतिम चरण में, हफ्ते के अंत तक बनेगी चुनाव समिति
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ चुनाव 2025-26 की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। इसके तहत अलग-अलग स्कूल और सेंटरों में जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) आयोजित की जा रही हैं। ये जीबीएम प्रक्रिया छात्र संघ चुनाव की अहम तैयारियों का हिस्सा है।
इस हफ्ते के अंत तक चुनाव समिति का गठन कर दिया जाएगा, जिसके बाद औपचारिक रूप से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। जेएनयू छात्र संघ की सचिव मुंतेहा फातिमा ने बताया कि छोटे-छोटे स्कूलों में जीबीएम प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब केवल स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, स्कूल ऑफ लैंग्वेज और स्कूल ऑफ सोशल साइंस में जीबीएम शेष हैं।
जीबीएम में स्कूल काउंसलर द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है और चुनाव समिति के सदस्यों का चयन किया जाता है। कुल 48 सदस्यों के चयन के बाद, सर्वसम्मति से चुनाव समिति का संयोजक चुना जाएगा। इसके बाद संयोजक चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा करेंगे और छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।
यह कदम जेएनयू में छात्र प्रतिनिधित्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।













