![]()
उचाना में युवक को पकड़ कर ले जाते पुलिस, जिस पर चोरी का आरोप लगा है।
हरियाणा के जींद जिले के उचाना में आयोजित धन्ना भगत जयंती समारोह में एक व्यक्ति की जेब तरासते हुए दो युवक पकड़े जाने पर लोगों ने उनकी जमकर धुनाई की। इसके बाद उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
।
उचाना मंडी पुलिस चौकी में दी शिकायत में उझाना निवासी हंसपाल ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और रविवार को उचाना में धन्ना भगत जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी का भाषण सुनने के लिए आया हुआ था।
समारोह में भीड़ का फायदा उठाया
भीड़ ज्यादा होने के कारण दो-तीन लड़कों ने उसकी जेब से 22 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए निकालते ही उसे अहसास हो गया और उसने जेब पर हाथ रखा तो रुपए गायब मिले। उसने तुरंत जेब पर हाथ मारने वाले दो लड़कों को पकड़ लिया। उनका एक साथी मौके से फरार होने के कामयाब हो गया।
आरोपियों की पहचान कैथल जिले के पेहोवा निवासी संजीव उर्फ लाल तथा जोनी के रूप में हुई है। लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पकड़ा गया युवक ये कहते सुनाई पड़ रहा है कि उसका कोई कसूर नहीं है, उसने कुछ नहीं किया। उचाना थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है।












