Hindi English Punjabi

Jind Uchana CM Naib Saini Dhanna Bhagat Jayanti program Deputy Speaker Dr. Krishna Midda Krishna Bedi Devendra Atri MLA|Haryana | जींद में आज धन्ना भगत जयंती का राज्यस्तरीय समारोह: CM नायब सैनी पहुंचेंगे, 10 बजे शुरू होगा कार्यक्रम, पांच एकड़ में बनाया बड़ा पंडाल – Jind News

10

जींद के उचाना में तैयार किया गया समारोह स्थल।

हरियाणा के जींद जिले के उचाना में आज संत शिरोमणि धन्ना भगत जयंती का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यातिथि के में सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे। कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्‌ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, उचाना विधायक देवेंद्र अत्री के अलाव

उचाना के सर्वजातीय दाड़न खाप चबूतरे पर इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। सीएम नायब सैनी 11 बजे उचाना पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संत-महात्माओं और खाप प्रतिनिधियों के लिए विशेष मंच तैयार किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग से मंच बनाया गया है।

पांच एकड़ में बनाया है समारोह स्थल का पंडाल

समारोह के लिए पांच एकड़ में विशाल पंडाल लगाया गया है। पंडाल में कुर्सियां लगाई गई हैं और गर्मी से राहत के लिए पंखों की व्यवस्था की गई है। दर्शकों की सुविधा के लिए LED स्क्रीन लगाई गई है।

शिवानिया पब्लिक स्कूल के सामने पांच एकड़ में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। समारोह स्थल पर तीन अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। एक गेट मुख्यमंत्री के लिए, दूसरा साधु-संतों के लिए और तीसरा आम जनता के लिए निर्धारित किया गया है।