जींद में खेत में काम करते समय लगी ट्रैक्टर व रीपर में आग।
हरियाणा के जींद में खेतों में गेहूं के फूस की तूड़ी बनाते समय अचानक से ट्रैक्टर और रीपर में आग लग गई। ड्राइवर ने चलते ट्रैक्टर से ही छलांग लगाकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया गया। तूड़ी बनाने की मशीन रीपर और ट्रैक्टर
।
तलोढा गांव निवासी मनोज ने बताया कि उसने चार साल पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर के साथ हर सीजन में तूड़ी बनाने का काम करता था। रविवार शाम को ढाठरथ गांव के खेतों में कम्बाइन मशीन से गेहूं की कटाई के बाद बचे भूसे की तूड़ी बना रहा था। ट्रैक्टर के पीछे रीपर मशीन लगाई थी।

जींद में ट्रैक्टर में लगी आग।
चलते ट्रैक्टर से कूद, दूर जा बचाई जान
इस दौरान टैक्नीकल फॉल्ट के कारण अचानक से ट्रैक्टर के अगले हिस्से से चिंगारी उठकर धुआं निकलने लगा और आग धधक उठी। उस समय ट्रैक्टर चल ही रहा था तो ड्राइवर मनोज ने रोकने की कोशिश की लेकिन यह नहीं रूका तो वह चलते ट्रैक्टर से ही नीचे कूद गया। इससे मनोज की जान बच गई।

जींद में आग लगने के बाद जला ट्रैक्टर व तूड़ी बनाने की मशीन।
कुछ ही देर में ट्रैक्टर और रीपर मशीन पूरी तरह से जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग बुझाई गई। मनोज ने बताया कि आग की इस घटना से उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मनोज ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
मनोज ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ओवर हिटिंग की वजह भी आग लगने का कारण हो सकता है लेकिन ट्रैक्टर के अगले हिस्से से ही चिंगारी उठी थी और इसके बाद ट्रैक्टर में आग लगी थी।












