जींद में तेज आंधी के बाद सड़क पर गिरे पेड़।
जींद में शुक्रवार देर शाम को आई तेज आंधी और बारिश के बाद 100 से ज्यादा पेड़ गिर गए, जिसके कारण लिंक रास्ते बाधित रहे तो वहीं कुछ जगह पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए। इसके चलते 10 से ज्यादा गांवों में रात को बिजली सप्लाई प्रभावित रही। वहीं बारिश के कारण म
।
शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। सड़क किनारे खड़े पेड़ गिर गए और बिजली की तारों पर गिर गए। इस कारण बिजली चली गई। सड़क के बीच में पेड़ गिरने के कारण रास्ता बाधित हो गया। वहीं जींद से जीतगढ़ गांव की तरफ जा रही फायर ब्रिगेड को गांव तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं मिला।
फायर ब्रिगेड को रास्ता नहीं मिला, आठ किलोमीटर दूर को घूमकर जाना पड़ा
अहिरका के पास गिरे पेड़ों के कारण फायर ब्रिगेड आगे नहीं जा पाई और इसके बाद फायर ब्रिगेड को कंडेला से होकर कई किलोमीटर दूर को चक्कर लगाते हुए मौके पर पहुंचना पड़ा। कई गांवों में रात भर बिजली नहीं आई।

तेज आंधी के बाद सड़कों पर टूट कर गिरे पेड़।
बारिश से मंडियों में खुले में पड़ा गेहूं और बैग भीग गए। जिससे आढ़तियों व किसानों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश के कारण गेहूं में नमी बढ़ने से गेहूं की खरीद के साथ तोल व उठान का भी काम प्रभावित हुआ। जिले में जींद सहित अन्य कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई।
वहीं वर्षा के बाद तेज गति से हवा भी चली, जिससे खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य भी रुक गया। 10 व 11 अप्रैल को भी वर्षा की वजह से मंडियों में गेहूं भीगा था और खेतों में कटाई का काम रुका था। सप्ताह में दूसरी बार मौसम ने खलल डाला है। मंडियां गेहूं से अटी पड़ी हैं और आढ़तियों ने पहाड़नुमा ढेर लगाए हुए हैं।

जींद की मंडी में भीग रहा खुले में पड़ा गेहूं।
गेहूं की लिफ्टिंग के लिए लगाई स्पेशल ट्रेन
शुक्रवार शाम तक कुल 48 लाख 33 हजार 862 क्विंटल गेहूं पहुंच चुका है, जिसमें से 36 लाख 87 हजार 22 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। वहीं उठान केवल पांच लाख 77 हजार 956 क्विंटल गेहूं का ही हो पाया है। शुरुआत में उठान का कार्य काफी धीमा था। प्रशासन की सख्ती के बाद एजेंसियों की तरफ से उठान कार्य में कुछ तेजी लाई गई।
जींद में गेहूं ले जाने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन लगी। इस ट्रेन में जींद नई अनाज मंडी व आसपास के खरीद केंद्रों से गेहूं लोड किया गया। एफसीआइ अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में करीब 35 हजार क्विंटल यानि 70 हजार बैग लोड किए गए हैं। ये गेहूं सीधे पश्चिम बंगाल जाएगा। शुक्रवार को शाम तक एक लाख 77 हजार 913 क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका था और रात को भी उठान कार्य जारी रहेगा।
