पुलिस शिकायतकर्ता एजेंट को गिरफ्तार कर ले जाते हुए।
जींद जिले के जुलाना में ह्यूमन वेल्फेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी 15 निवेशकों से 86 लाख 36 हजार की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की SIT ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू की तो कुछ खामियां मिली। पुलिस अब उससे पूछ
।
पुलिस की एसआईटी टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के छपरा गांव निवासी जसबीर के रूप में हुई है। लाखों रुपए की धोखाधड़ी का ये मामला 22 मार्च को सामने आया, जब एजेंट जसबीर की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। एसआई पवन कुमार के नेतृत्व में टीम ने जुलाना में पीड़ित निवेशकों के बयान दर्ज किए।
शिकायतकर्ता जसबीर ने बताया था कि वह ह्यूमन वेल्फेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में एजेंट था। उन्होंने सोसाइटी पर वित्तीय योजनाओं के जरिए लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोसाइटी और उसके सीएमडी समीर अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसआईटी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।