Jind Kaithal Road Illegal Colony Demolition District Town Planner Department Sadar Police Station|Haryana | जींद में अवैध कॉलोनी ढहाई: चार एकड़ में दो कॉलोनी, 7 दुकानें, तीन स्ट्रक्चर, बाउंड्री वाल तोड़ी, पुलिस फोर्स रही तैनात – Jind News

जींद में कैथल रोड पर अवैध निर्माण गिराते जेसीबी व मौजूद पुलिस बल।

जींद में कैथल रोड पर वीरवार को जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ढहाया गया। इसमें चार एकड़ में विकसित की गई दो कॉलोनियों में करीब 7 दुकानों, तीन स्ट्रक्चर, चारदीवारी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सदर थाना पुलिस फो

वीरवार सुबह जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम चार जेसीबी और दूसरे अमले तथा पुलिस बल के साथ कैथल रोड पर फ्लाईओवर से निकल कर कंडेला की तरफ विकसित की जा रही साइट पर पहुंची। यहां जेसीबी की सहायता से एक-एक कर दुकानों को तोड़ने का काम शुरू किया गया। जेसीबी की सहायता से दुकानें गिराई गई।

जींद में कैथल रोड पर अवैध निर्माण गिराते जेसीबी।

जींद में कैथल रोड पर अवैध निर्माण गिराते जेसीबी।

डीपीसी, कच्चे रास्ते, चारदीवारी को भी तोड़ा

इसके बाद 8 डीपीसी, 140 फीट के करीब चारदीवारी और 120 मीटर के करीब कच्चे रास्ते को तोड़ा गया। डीटीपी अंजू ने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉलोनी विकसित करने से पहले जिला नगर योजनाकार विभाग की अनुमति अनिवार्य है।

अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस बल।

अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस बल।

विभाग के नियम और शर्तों को पूरा करने के बाद ही कॉलोनी विकसित की जा सकती है। उन्होंने कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी कि जहां भी अवैध कॉलोनी विकसित करने की शिकायत मिली, वहां उसे हटाया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि कॉलोनाइजरों के झांसें में आकर अपनी जमापूंजी न गवाएं। जमीन की खरीद-फरोख्त करने से पहले पता कर लें कि कॉलोनी वैध या अवैध है।