Jind husband wife kidnapped divorce court case|Haryana | जींद में पति ने किया पत्नी का अपहरण: 3 साल से चल रहा तलाक का कोर्ट केस, घर से 1.10 लाख रुपए भी चोरी – Jind News

शहर थाना पुलिस ने सास की शिकायत पर दामाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी का अपहरण कर लिया और उसे अज्ञात स्थान पर बंधक बनाया हुआ है। व्यक्ति की सास ने शहर थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है।

नरवाना की धर्म सिंह कॉलोनी निवासी सरोज बाला ने जींद शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी मुकेश करीब 11 साल से अपराही मोहल्ला सफीदों गेट जींद में अपने मकान में रह रही है। मुकेश की शादी करीब 11 साल पहले झज्जर जिले के डाकोरा गांव निवासाी अंकित के साथ हुई थी।

रात को बेटी का फोन आया था, लेकिन उठा नहीं पाई

उसकी बेटी व दामाद का करीब 2 साल से बहादुरगढ़ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। उसकी बेटी मुकेश ने 18 अप्रैल को रात 12 बजकर 49 मिनट पर उसके पास फोन किया था। उस समय वह सो रही थी। सुबह उठकर उसने फोन देखा तो उसने अपनी बेटी के मोबाइल पर फोन किया तो फोन स्विच ऑफ मिला।

घर से नकदी, गहने भी मिले गायब

उसे शक है कि उसकी बेटी को उसका दामाद अंकित व उसका दोस्त नरवाना निवासी प्रदीप अपहरण कर ले गए हैं। जब वह बेटी के घर अपराही मोहल्ला पहुंची तो देखा कि बेटी के घर के सारे दरवाजे खुले पड़े थे व ताले टूटे हुए थे।

अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। उसने अलमारी में अपना सामान संभाला तो अलमारी से उसके एक लाख 10 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने गायब मिले। शहर थाना पुलिस ने सरोज बाला की शिकायत पर अंकित और प्रदीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87, 305, 331(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।