Jind gril woman missing mother five children hostage police case|Haryana | जींद में दो महिला, एक युवती लापता: पांच बच्चों की मां दवाई लेने के लिए निकली थी, नहीं लौटी वापस, युवती को बनाया बंधक – Jind News

पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जींद में अलग-अलग जगह से दो महिलाएं और एक युवती लापता होने पर संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है। पांच बच्चों की मां दवा लेने के लिए निकली थी तो वहीं युवती को बंधक बनाने के आरोप हैं।

पुलिस को दी शिकायत में जींद के निर्जन गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्रवधू 8 अप्रैल को डॉक्टर से दवा लेने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। उसको फोन किया तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। उसकी पुत्रवधू को पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां और दो लड़के हैं।

13 साल पहले शादी हुई, पांच बच्चे और छोड़कर चली गई

उन्हें शक है कि अज्ञात स्थान पर उसकी पत्नी को किसी ने बंधक बनाया हुआ है। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ जुलाना निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 13 साल पहले उसकी शादी हुई थी उसको पांच बच्चे हैं, जिनमें दो लड़के, तीन लड़कियां हैं।

उसकी पत्नी आठ अप्रैल को सुबह 10 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। उसने आसपास, रिश्तेदारियों में हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवती को भगा ले जाने वाले आरोपी ने दी धमकी

वहीं तीसरे मामले में पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को कालवा गांव निवासी प्रदीप बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

रात को 12 बजे उसके परिवार के लोग सो रहे थे तो पीछे से उसकी बेटी घर से निकल गई। उन्होंने अपनी बेटी के मोबाइल पर फोन किया तो आरोपी प्रदीप ने फोन उठाया और उन्हें धमकी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।