Jind 12th Student Suicide Fight Brother Over Mobile Update | जींद में 12वीं की स्टूडेंट ने किया सुसाइड: घर पर लगाया फंदा, परिजन बोले- भाई संग मोबाइल देखने को लेकर हुई थी बहस – Jind News

जींद के सिविल अस्पताल पहुंचे परिजन।

हरियाणा के जींद में एक 12वीं कक्षा की स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जुलाना थाना पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार ढिगाना गांव की 18 वर्षीय सोनम 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार दिन में सोनम ने घर में ही पंखे से चुन्नी के साथ फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। उस समय परिवार के सदस्य इधर-उधर गए हुए थे। परिजन जब वापस लौटे और देखा तो सोनम फांसी के फंदे पर झूल रही थी।

पोस्टमार्टम लेकर नहीं आए आईओ, इसलिए देरी हुई आनन-फानन में सोनम के शव को फंदे से उतारा गया और जींद के सिविल अस्पताल में लेकर आए। यहां मामले की जांच को लेकर आए जांच अधिकारी धर्मबीर सिंह पोस्टमार्टम का फॉर्म साथ लेकर नहीं आए। इस कारण देर शाम तक सोनम के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। इसके बाद बुधवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

परिजनों ने बताया कि सोनम की उसके भाई के साथ मोबाइल फोन देखने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी में सोनम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना था कि घर में कोई ऐसी बात नहीं हुई थी, जिससे कि इतना बड़ी घटना हो गई। गतौली चौकी इंचार्ज धर्मबीर ने कहा कि परिजनों की तरफ से किसी भी तरह के आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाए गए हैं।