Jhajjar Overspeed Tractor Collide Bike 3 Died News Update | झज्जर में 3 लोगों की मौत: बाइक पर नाना संग जा रहे थे दो दोहतें, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर – Jhajjar News

घटना स्थल पर पड़ी बाइक और बुजुर्ग।

हरियाणा के झज्जर में आज ईंटों से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 60 वर्षीय बुजुर्ग और उसके दो दोहतों शामिल है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर

हादसा झज्जर सांपला रोड़ पर छारा टोल प्लाजा के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। मृतकों की पहचान छारा गांव निवासी 60 वर्षीय भीम सिंह और उसके दो दोहतों टिंकू और हन्नी के रूप में हुई है।

मृतक बुजुर्ग आर्मी से था रिटायर्ड मृतकों के परिजन राजेंद्र ने बताया कि उनका भाई भीम सिंह जो भारतीय सेना से सिपाही के पद से रिटायर हुआ था। वह दोपहर के समय अपने दो दोहतों के साथ बाइक पर सवार होकर सांपला की तरफ जा रहा था। जब वह झज्जर सांपला मार्ग पर छारा टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो ईंटों से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बुजुर्ग और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया।

दोहते गांव छारा में नाना के पास रहते थे राजेंद्र ने बताया कि उनकी भतीजी रीना की शादी जसराना गांव के रहने वाले प्रदीप के साथ हुई थी। प्रदीप और रीना का आपस में विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसके दोनों बच्चे छारा गांव में अपने नाना के घर रह रहे थे और वह यहीं रहकर पढ़ाई करते थे। इस हादसे से एक तरफ जहां रीना के दोनों बच्चे भगवान ने उसे छीन लिए हैं। तो वही पिता का साया भी उसके सर से उठ गया है।

वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। तीनों के शवों का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।