Jhajjar-district-level-Samadhan-camp-organized-dc-addresses-public-grievances-update | झज्जर में समाधान शिविर में आई 14 शिकायतें: आयुष्मान-पेंशन से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान, वेस्ट वाटर के नोटिस होंगे जारी – bahadurgarh (jhajjar) News

बैठक में शिकायत सुनते डीसी प्रदीप दहिया व अन्य अधिकारी।

झज्जर जिले के लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 14 शिकायतें दर्ज हुई। डीसी ने आयुष्मान भारत और पेंशन से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान किया। वार्ड नंबर 4

घरों को सीवरेज कनेक्शन लेना अनिवार्य

डीसी ने कहा कि संबंधित घरों को सीवरेज कनेक्शन लेना अनिवार्य है। शिविर में दो व्यक्तियों की आयुष्मान भारत कार्ड की समस्या का तत्काल समाधान किया गया। सीएमओ ने मौके पर ही दोनों पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनवाए। डीसी दहिया ने बताया कि समाधान शिविर प्रदेश की महत्वपूर्ण पहल है। एक ही छत के नीचे सभी अधिकारियों की उपस्थिति से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान होता है।

शिविर में ये अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में डीसीपी लोगेश कुमार, सीटीएम रविंद्र मलिक, एसडीएम रविंद्र यादव, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपी निशा तंवर, सीएमओ डॉ जयमाला, एलडीएम विजय और डीएसडब्ल्यू वीरेंद्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।