जेट्स खोए, गलती सुधारी, पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया: सीडीएस जनरल चौहान

1 June 2025

भारत ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव के पहले दिन कुछ फाइटर जेट खो दिए थे, जो रणनीतिक गलतियों के कारण हुए थे। लेकिन इन गलतियों को जल्दी से समझकर सुधारा गया और भारतीय वायुसेना ने बड़ी संख्या में फिर से सक्रिय होकर पड़ोसी देश के अंदर सटीक हवाई हमले किए, यह बात चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को सिंगापुर में मीडिया से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि जेट का खोना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह जानना जरूरी है कि वे क्यों गिराए गए। जो गलतियां हुईं, उन्हें समझना, सुधारना और दो दिन बाद फिर से लागू करना अहम था। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के दावे कि उन्होंने छह भारतीय जेट गिराए, पूरी तरह गलत हैं।”

जनरल चौहान ने रॉयटर्स को भी दिए गए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि शुरुआती दौर में भारत को हवाई नुकसान हुआ था। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान एयर फोर्स के कई हाई-टेक जेट मार गिराए थे। यह ऑपरेशन अप्रैल 22 को पहालगाम में हुए आतंकवादी हमले का सीधे तौर पर जवाब था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 29 मई को बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर युद्ध की बदलती प्रकृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “हर दिन नई तकनीकें आ रही हैं… इस ऑपरेशन ने हमें साफ तौर पर समझाया है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं और भविष्य में हमें क्या चाहिए। अपने सोचने के तरीके को फिर से व्यवस्थित करने का काम जारी है।”