27 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी तुलना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से की जा रही है। अब इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जान्हवी बोलीं- तुलना होना गर्व की बात, पर दोनों फिल्में अलग
मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में जान्हवी ने कहा, “मुझे ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बहुत पसंद है। यह एक बेहतरीन फिल्म है और अगर हमारी फिल्म की तुलना उससे की जा रही है तो यह हमारे लिए सम्मान की बात है। लेकिन दोनों फिल्मों की कहानी और किरदार पूरी तरह अलग हैं।”
उन्होंने बताया कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में दीपिका पादुकोण ने एक तमिलियन लड़की का किरदार निभाया था, जबकि वह ‘परम सुंदरी’ में आधी तमिल और आधी मलयाली लड़की का किरदार निभा रही हैं। जान्हवी ने कहा, “साउथ के सभी किरदारों को एक जैसा बताना गलत है। हमारी फिल्म का परिवेश और कहानी पूरी तरह अलग है।”
जान्हवी ने आगे कहा, “ऐसी फिल्में हर साल नहीं बनतीं। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ एक आइकॉनिक फिल्म थी और उसका ज़िक्र होना बुरा नहीं है। लेकिन ‘परम सुंदरी’ अपनी अलग पहचान बनाएगी।”
29 अगस्त को रिलीज होगी ‘परम सुंदरी’
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक साउथ इंडियन लड़की और दिल्ली के लड़के की प्रेम कहानी पर आधारित है और इसकी एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।