आवारा कुत्तों पर SC के फैसले के खिलाफ जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर जताया विरोध

आवारा कुत्तों पर SC के फैसले के खिलाफ जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर जताया विरोध

12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: आवारा कुत्तों को लेकर SC के फैसले पर बॉलीवुड का विरोध, जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर होम्स में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश ने नई बहस छेड़ दी है। इस फैसले का विरोध बॉलीवुड के कई सितारे कर रहे हैं। रवीना टंडन के बाद अब अभिनेत्री जान्हवी कपूर और अभिनेता वरुण धवन भी खुलकर सामने आए हैं।

जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पिटीशन शेयर करते हुए इसे “निर्दयी और अनुचित” करार दिया। उन्होंने लिखा कि सड़क के ये कुत्ते केवल आवारा जानवर नहीं, बल्कि समाज का हिस्सा हैं—ये चाय की दुकानों के बाहर बिस्किट का इंतजार करते हैं, रातभर दुकानों की रखवाली करते हैं और बच्चों के घर लौटने पर उनका स्वागत करते हैं। उनका कहना है कि इन समस्याओं का समाधान कैद नहीं है, बल्कि बड़े पैमाने पर नसबंदी, वैक्सीनेशन, सामुदायिक फीडिंग ज़ोन और गोद लेने जैसे उपाय किए जाने चाहिए।

वरुण धवन ने भी इस पिटीशन को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर कोर्ट के आदेश का विरोध किया। वरुण पहले भी जानवरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहे हैं और पालतू जानवरों के साथ खास जुड़ाव रखते हैं।

इससे पहले रवीना टंडन ने भी इस फैसले पर असहमति जताते हुए कहा था कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के लिए वे खुद जिम्मेदार नहीं हैं। यदि स्थानीय निकाय समय पर टीकाकरण और नसबंदी कार्यक्रम चलाते, तो यह स्थिति नहीं आती।

वहीं, कोर्ट की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बच्चों और शिशुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा था कि केवल कुछ लोग खुद को ‘एनिमल लवर’ कहते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डाला जाए। इस टिप्पणी ने पशु अधिकार संगठनों और पालतू जानवर प्रेमियों में नाराजगी पैदा कर दी है।