जम्मू-कश्मीर: दिल्ली ब्लास्ट के बाद कार्रवाई तेज, पुलिस ने आतंकी उमर का घर गिराया

जम्मू-कश्मीर: दिल्ली ब्लास्ट के बाद कार्रवाई तेज, पुलिस ने आतंकी उमर का घर गिराया

14 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा: पुलवामा के आतंकी डॉ. उमर की दो साल की साजिश बेनकाब, पुलिस ने घर किया ध्वस्त
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम करीब 7 बजे हुए भीषण धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि इस हमले के पीछे पुलवामा निवासी डॉ. उमर मोहम्मद का हाथ था, जो जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था। धमाके में उमर खुद भी मारा गया।

दो साल से चल रही थी साजिश का खाका
जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि उमर और उसका नेटवर्क पिछले दो वर्षों से इस विस्फोट की योजना तैयार कर रहा था। धमाके के तुरंत बाद देशभर में छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें कई अहम सुराग मिले। पुलिस ने उमर के भाई और मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

उमर का घर ध्वस्त, कार्रवाई में तेजी
दिल्ली ब्लास्ट की जांच तेज होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा स्थित आतंकी उमर का घर गिरा दिया, जिसे साजिश में इस्तेमाल होने वाले ठिकाने के तौर पर चिह्नित किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम आतंकवाद के खिलाफ सख्ती और नेटवर्क को जड़ से तोड़ने की रणनीति का हिस्सा है।

परिवार की चुप्पी ने बढ़ाई आशंका
पूछताछ में उमर की मां ने स्वीकार किया कि वह जानती थीं कि उनका बेटा कट्टरपंथ की ओर बढ़ चुका है। धमाके से पहले उसने परिवार से संपर्क न करने को कहा था। इसके बावजूद परिवार ने उसकी गतिविधियों की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
पहले भी बरामद हुआ था भारी विस्फोटक
जांच एजेंसियों के अनुसार उमर जैश-ए-मोहम्मद के उसी मॉड्यूल से जुड़ा था, जिसके कई सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। उनकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को 2900 किलो विस्फोटक मिला था, जो बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है।

पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसना जारी
पुलिस अब उमर के साथियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका असल प्लान कितना बड़ा था और वे किन-किन स्थानों पर हमलों की तैयारी कर रहे थे।
यदि चाहें तो मैं इसका छोटा, टीवी/वेब स्टाइल संस्करण या सोशल मीडिया कैप्शन भी बना दूं।