28 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने गुरेज सेक्टर (बांदीपोरा) में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है, क्योंकि इलाके में और आतंकी छिपे होने की आशंका है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। घुसपैठियों ने चुनौती मिलने पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
इसी बीच कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान सेना का एक जवान, हवलदार इकबाल अली शहीद हो गया। चिनार कोर ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि उनका साहस और समर्पण हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। सेना ने शहीद जवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्धता जताई।
इस तरह जम्मू-कश्मीर में एक ओर आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम हुई, वहीं एक जवान ने ड्यूटी के दौरान देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।