जम्मू-कश्मीर: आतंकी स्लीपर सेल के आरोप में 3 कर्मचारी बर्खास्त

03 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंध रखने के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देशविरोधी गतिविधियों में शामिल इन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी किया।

बर्खास्त कर्मचारियों में एक पुलिस कांस्टेबल मलिक इश्फाक नसीर है, जो सीधे आतंकी गतिविधियों में शामिल था। दूसरा आरोपी एजाज अहमद एक सरकारी शिक्षक है, जबकि तीसरा वसीम अहमद खान श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। तीनों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठनों के लिए ‘स्लीपर सेल’ की भूमिका निभाने का आरोप है।

फिलहाल तीनों आरोपी जेल में बंद हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि देश विरोधी ताकतों को किसी भी सरकारी पद पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।