![]()
इंफ्यूलेंसर के घर पर ग्रेनेड फेंकने का वीडियो सामने आया था। जिस आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है।
पंजाब के जालंधर में रविवार सुबह 4 से 4.15 बजे के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमला करने के आरोपी को जालंधर देहात पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बता दें कि देर रात पुलिस उक्त आरोपी को यमुना नगर
।
मगर यहां पर जब आरोपी से वेपन रिकवरी के लिए लेकर गई तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। जिससे चलते पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दी। जिसमें उक्त युवक जख्मी हो गया है। मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचने शुरू हो गए हैं।
हालांकि इसे लेकर जालंधर देहात पुलिस द्वारा कोई बयान नहीं जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यमुना नगर के शादीपुर गांव के रहने वाले हार्दिक के रूप में हुई है। उक्त युवक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता था। पुलिस ने आरोपी से हथियार और अन्य ग्रेनेड बरामद करवाने में जुटी हुई है।












