28 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: प्रधानमंत्री मोदी से मिले जयराम ठाकुर, हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान की दी जानकारी, मांगा विशेष राहत पैकेज नई दिल्ली में सोमवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री से पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए एरिया स्पेसिफिक राहत पैकेज की मांग की और आपदा के कारणों की वैज्ञानिक जांच के लिए भी आग्रह किया।
पीएम ने दी हरसंभव मदद का आश्वासन
प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा से जुड़े हर पहलू की जानकारी ली और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया। जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बताया कि आपदा ने केवल घरों को ही नहीं, बल्कि लोगों की जमीनों को भी निगल लिया है। कई परिवारों के पास अब घर बनाने की जगह तक नहीं बची है। उन्होंने आग्रह किया कि वन संरक्षण कानून में राहत दी जाए ताकि बेघर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बसाया जा सके।
भारी नुकसान का लगाया गया अनुमान
जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश को इस आपदा में 1200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, जिसमें से अकेले सराज विधानसभा क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुक़सान हुआ।
30 जून की रात सराज, करसोग और नाचन क्षेत्रों में भारी तबाही हुई, जिसमें 42 लोगों की जान गई, जिनमें से 29 लोग सराज से थे।
करीब 500 घर पूरी तरह बह गए और 1000 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, जो अब रहने लायक नहीं बचे।
धर्मपुर का स्याठी गांव पूरी तरह मिट्टी में दब गया है और लोग अब खुले में रातें गुजारने को मजबूर हैं।
बार-बार आपदाएं, हो वैज्ञानिक अध्ययन
जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में लगातार प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। इनकी विज्ञानसम्मत जांच की जानी जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह के नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस दिशा में आवश्यक अध्ययन और अनुसंधान करवाने की भी मांग की।
प्रधानमंत्री को जताया धन्यवाद
जयराम ठाकुर ने आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद भी किया और भरोसा जताया कि भविष्य में भी हिमाचल को इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा।