03 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 374 रन का लक्ष्य, जडेजा और यशस्वी ने रच दिए कई रिकॉर्ड भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 48 गेंदों में 34 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
सिराज ने दिलाई शुरुआती सफलता
इंग्लैंड की दूसरी पारी की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली (14 रन) को बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। क्राउली और डकेट ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की थी।
भारत की दूसरी पारी – 396 रन
भारत ने दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 396 रन बनाए। टीम की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। हालांकि राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) जल्दी आउट हो गए, लेकिन यशस्वी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 127 गेंदों में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। वे 118 रन बनाकर आउट हुए।
आकाश दीप का अर्धशतक
नाइटवॉचमैन के रूप में आए आकाश दीप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली और यशस्वी के साथ 107 रन की साझेदारी की। ये उनका टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक था।
जडेजा का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने 77 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वे विदेशी टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। जडेजा ने इस दौरे पर अब तक 516 रन बनाए हैं।
पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स हैं (722 रन, 1966)
दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के वसीम राजा हैं (517 रन, 1976/77)
जडेजा ने विदेशी टेस्ट सीरीज में 6 अर्धशतक लगाकर वसीम राजा और गैरी एलेक्जेंडर की बराबरी कर ली। इसके साथ ही वे इंग्लैंड में एक सीरीज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए, उन्होंने सुनील गावस्कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत (5-5 अर्धशतक) को पीछे छोड़ा।
केएल राहुल ने रचा इतिहास
भले ही राहुल दूसरी पारी में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने SENA (द. अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बनकर इतिहास रच दिया।
केएल राहुल – 532 रन
पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं – 542 रन (इंग्लैंड, 1979)
ध्रुव जुरेल और सुंदर की उपयोगी पारियां
जडेजा के बाद ध्रुव जुरेल (34) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने अहम योगदान दिया। सुंदर ने सिर्फ 46 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। भारत की पारी 396 पर सिमटी। मोहम्मद सिराज खाता नहीं खोल सके जबकि प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद लौटे।
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी
इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि गस एटकिंसन को 3 और जेमी ओवरटन को 2 सफलता मिली।
अब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर
इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए अब 324 रन और बनाने हैं। चौथे दिन का खेल निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि भारत की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की परीक्षा जारी है।