Hindi English Punjabi

Jaat बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 सनी देओल Randeep HOODA REGINA CASSANDRA GOPICHAND MALINENI FILMINGS – एंटरटेनमेंट न्यूज

4

लोडर


सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सनी देओल ने ‘गदर 2’ के बाद ‘जाट’ से दमदार वापसी की है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। पहले दिन फिल्म ने औसत रूप से शुरुआत की। हालांकि, फिर फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, आज के कलेक्शन भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि ‘जाट’ ने कितनी कमाई की।




ट्रेंडिंग वीडियो

JAAT बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 सनी देओल रांडीप हुड्डा रेजिना कैसंड्रा गोपिचंद मालिननी फिल्म कमाई

2 5 का

फिल्म ‘जाट’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


आज की कमाई

आज ‘जाट’ का सिनेमाघरों में छठा दिन था। फिल्म ने अपनेएक्सटेंडेड वीकएंड के दौरान अच्छी कमाई की। वहीं, वीकएंड के बाद अब यह फिल्म अपने वीकडेज में औसत रूप से प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आज की कमाई की बात करें तो मंगलवार यानी छठे दिन ‘जाट’ ने शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 4.08 करोड़ रुपये की कमाई की है।


JAAT बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 सनी देओल रांडीप हुड्डा रेजिना कैसंड्रा गोपिचंद मालिननी फिल्म कमाई

3 5 का

जाट
– फोटो : अमर उजाला



JAAT बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 सनी देओल रांडीप हुड्डा रेजिना कैसंड्रा गोपिचंद मालिननी फिल्म कमाई

4 5 का

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


‘गुड बैड अग्ली’ से पीछे चल रही फिल्म

‘जाट’ की कम कमाई होने की एक वजह इसका बॉक्स ऑफिस टकराव भी है। दरअसल, 10 अप्रैल को ही साउथ सुपरस्टार अजित की ‘गुड बैड अग्ली’ भी रिलीज हुई थी। हालांकि, कमाई के मामले में अजित की फिल्म सनी देओल की फिल्म से आगे है। ‘गुड बैड अग्ली’ का कुल कलेक्शन 106.45 करोड़ रुपये हो चुका है। एक ओर जहां अजित की फिल्म छह दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर गई। वहीं, ‘जाट’ अब तक 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाई है।

Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शामिल होंगे विनीत कुमार सिंह, अभिनय और लेखन की बारीकियों पर होगी बात


JAAT बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 सनी देओल रांडीप हुड्डा रेजिना कैसंड्रा गोपिचंद मालिननी फिल्म कमाई

5 5 का

फिल्म ‘जाट’
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


‘जाट’ के कलाकार

‘जाट’ में रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में हैं। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित ‘जाट’ में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।