Home Breaking महाकुंभ जाना होगा आसान…प्रयागराज के लिए किराया हुआ स्थिर, इंडिगो और आकासा...
Hindi English Punjabi

महाकुंभ जाना होगा आसान…प्रयागराज के लिए किराया हुआ स्थिर, इंडिगो और आकासा ने घटाए दाम

Fri, 31 Jan 2025: Fact Recorder

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया स्थिर हो गया है और उसने महाकुंभ के लिए इस मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 900 कर दी है। यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते प्रयागराज की उड़ानों पर किराये में बढ़ोतरी को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थी। इंडिगो ने कहा कि एयरलाइन ने किराये को स्थिर रखना भी सुनिश्चित किया है।

  1. इंडिगो के बाद आकासा एयर ने भी हवाई किराये को 30-45 प्रतिशत तक घटाया
  2. एयरलाइन ने शहर के लिए उड़ानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की

 इंडिगो एयरलाइन ने गुरुवार को कहा कि प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया स्थिर हो गया है और उसने महाकुंभ के लिए इस मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 900 कर दी है। यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते प्रयागराज की उड़ानों पर किराये में बढ़ोतरी को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थी।

इंडिगो ने किराये को स्थिर रखना भी सुनिश्चित किया

सरकार ने एयरलाइन कंपनियों से टिकट की कीमतें स्थिर रखने के साथ-साथ इस मार्ग पर और अधिक उड़ानें संचालित करने को कहा है। इंडिगो ने कहा कि एयरलाइन ने किराये को स्थिर रखना भी सुनिश्चित किया है और अपने सभी ग्राहकों को सर्वोत्तम यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि इंडिगो ने प्रयागराज की उड़ानों के किराये में 30-50 प्रतिशत तक की कमी की है। एयरलाइन के अनुसार, उसने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज हवाई अड्डे से उड़ानों की संख्या और सीट क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की है।