13 Feb 2025: Fact Recorder
राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके के एमएम लॉन में शादी समारोह के दौरान एक तेंदुआ घुस आया. सबसे पहले वीडियोग्राफर ने तेंदुए को देखा और लोगों को बताया कि शायद बाघ है. लेकिन लोगों ने उस पर ध्यान नहीं दिया और बिल्ली कह कर सभी शादी का लुत्फ़ उठाने लगे. लेकिन लॉन का एक कर्मचारी जब पता लगाने के लिए पहली मंजिल पर पहुंचा तो तेंदुए ने झपट्टा मार दिया. डर के मारे वह वहीं से कूद गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है.
तेंदुए की सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. जैसे ही पुलिस और वनकर्मी पहली मजिल की तरफ बढ़े तो तेंदुए ने झपट्टा मार कर राइफल गिरा दिया. इस हमलेमे वन दरोगा मुकद्दर अली पंजा लगने से घायल हो गए. ताजा जानकारी के अनुसार, तेंदुआ अभी भी लॉन की छत पर है और वन विभाग के अधिकारी उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की तरफ से एमएम लॉन को खली करवा लिया गया है.
तेंदुए की वजह से शादी में खलल
बता दें कि आलमबाग निवासी यूट्यूबर अक्षय की विक्रमनगर निवासी ज्योति के साथ शादी होनी थी. बारात एमएम लॉन पहुंची. नाश्ता शुरू होने वाला था, सभी नाच गए रहे थे. तभी वीडियोग्राफर को पहली मंजीर पर एक जानवर दिखा. उसने शोर मचाया कि बाघ है. लेकिन लॉन के मैनेजर ने बिल्ली बताकर उसे अपना काम करने को कह दिया. तभी लॉन का एक कर्मचारी पहली मजिल पर पता लगाने पहुंचा तो वहां मौजूद तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह पहली मंजिल से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल तेंदुए की वजह से शादी में खलल पड़ गया है. अभी तक फेरे नहीं हुए हैं.