08 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: इज़राइल ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले ब्रिटिश जहाज ‘गैलेक्सी लीडर’ पर हमला किया इज़राइल ने यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा कब्जे में लिए गए ब्रिटिश मालवाहक जहाज गैलेक्सी लीडर पर हवाई हमला किया है। यह हमला हूतियों द्वारा इज़राइल पर बार-बार की गई मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में किया गया है।
आक्रमण की तहलका
इज़राइल रक्षा बल (IDF) के अनुसार रविवार की रात करीब 50 मिसाइलों और बमों का इस्तेमाल इस हमले में किया गया। साथ ही, हूती समूह द्वारा संचालित तीन यमनी बंदरगाहों पर भी हमले किए गए, जिनमें कई नावों और जहाज़ों में आग लग गई।गैलेक्सी लीडर की पृष्ठभूमि
यह बहामास-नিবंधित जहाज नवंबर 2023 में हूतियों ने कब्जे में लिया था। उस समय इसके चालक दल को जनवरी 2024 में रिहा कर दिया गया था, लेकिन जहाज वहीँ पर ‘तैरता हुआ अवलोकन मंच’ बनकर हूतियों के नियंत्रण में रह गया है।इज़राइल-विरोधी हमलों का सिलसिला
हुती विद्रोहियों ने इज़राइल पर इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप विमान और मिसाइल से हमला किया, जिसे इज़राइली एयर डिफेंस सिस्टम ने रोकने की कोशिश की। फिलहाल हमले से कोई बड़ी क्षति की खबर सामने नहीं आई है।लाल सागर में जहाज़ों को बना निशाना
गाजा में इज़राइली कार्रवाई की प्रतिक्रिया में हुती समूह ने लाल सागर में इज़राइल और उसके सहयोगी देशों के जहाजों को लगातार निशाना बनाने की धमकी दी हुई है।