इज़राइल ने रातभर ईरान पर की बमबारी, मिसाइल कार्यक्रम को बनाया निशाना

21 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

International Desk: इज़राइल-ईरान संघर्ष जारी: इस्फहान परमाणु केंद्र पर हमला, मिसाइल प्रोग्राम बने निशाना मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है। इज़राइल और ईरान के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में युद्ध जैसी स्थिति बन गई है।

इज़राइल ने ईरान पर रातभर की बमबारी
इज़राइली सेना (IDF) ने बीती रात ईरान में कई अहम ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में खासतौर पर ईरान के मिसाइल प्रोग्राम और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़राइल ने इस्फहान स्थित परमाणु केंद्र पर भी हमला किया है।

ईरान ने इस बात की पुष्टि की है कि इस्फहान केंद्र को निशाना बनाया गया, लेकिन उसका कहना है कि हमले के बावजूद किसी प्रकार का रेडिएशन लीकेज नहीं हुआ है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले में केंद्र को कितना नुकसान पहुंचा।

ईरान का पलटवार, इज़राइली इलाकों पर मिसाइल हमले
ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइलें दागीं, जो इज़राइल के कई रिहायशी इलाकों में गिरीं। इन हमलों में जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। तनावपूर्ण हालात के बीच दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं।

दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला
इज़राइल ने लेबनान स्थित हिजबुल्ला के ठिकानों को भी निशाना बनाया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब हिजबुल्ला ने ईरान के समर्थन की बात कही थी। इज़राइली हमले में हिजबुल्ला के एक ऑपरेटिव के मारे जाने की खबर है।

क्षेत्र में बढ़ रहा खतरा
इस ताजा टकराव ने पश्चिम एशिया में शांति की संभावनाओं को और कमजोर कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है, लेकिन जमीनी हालात तेजी से बिगड़ते दिख रहे हैं।