21 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ में मरम्मत पर विवाद, बीएमसी और वन विभाग ने किया निरीक्षण बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मशहूर बंगले ‘मन्नत’ में इन दिनों नवीनीकरण का काम जारी है, लेकिन यह काम अब विवादों में घिरता नजर आ रहा है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) और वन विभाग को शिकायत मिली है कि मरम्मत का कार्य पर्यावरण और तटीय क्षेत्र से जुड़े नियमों के उल्लंघन के तहत हो रहा है। शिकायत के बाद अधिकारियों की एक टीम ने ‘मन्नत’ का निरीक्षण किया है।
शिकायत के बाद बीएमसी और वन विभाग की टीम पहुंची ‘मन्नत’
शुक्रवार को बीएमसी और वन विभाग की एक संयुक्त टीम शाहरुख खान के बांद्रा (पश्चिम) स्थित बंगले मन्नत पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि नवीनीकरण कार्य को लेकर शिकायत मिली थी कि यह तटीय विनियमन ज़ोन (CRZ) के नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “हमें शिकायत मिली थी, जिसके बाद साइट का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जल्द प्रस्तुत किया जाएगा।”
शाहरुख के मैनेजर ने दी सफाई
मामले को लेकर जब शाहरुख खान के मैनेजर से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा, “ऐसी कोई शिकायत नहीं है। सभी कार्य निर्धारित दिशा-निर्देशों और कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप किए जा रहे हैं।”
वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मन्नत के स्टाफ ने उन्हें आश्वस्त किया है कि संबंधित दस्तावेज और अनुमति पत्र जल्द ही प्रस्तुत कर दिए जाएंगे।
मन्नत में दो साल तक चलेगा रेनोवेशन, फिलहाल नए अपार्टमेंट में रह रहे हैं शाहरुख
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में मरम्मत और रेनोवेशन का काम करीब दो साल तक चलेगा। इस दौरान शाहरुख अपने परिवार के साथ पाली हिल (बांद्रा) स्थित एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं। बताया गया है कि यह अपार्टमेंट उन्होंने 24 लाख रुपये मासिक किराए पर लिया है।