23 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपनी निजी सुरक्षा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ बातचीत में राशिद ने बताया कि वह अफगानिस्तान में खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस नहीं करते और इसी वजह से बुलेट प्रूफ कार में सफर करते हैं। उनकी यह बात सुनकर केविन पीटरसन भी हैरान रह गए, हालांकि राशिद के मुताबिक उनके देश में अब यह एक आम बात बन चुकी है।
केविन पीटरसन ने इस बातचीत का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में पीटरसन राशिद खान से पूछते हैं कि अफगानिस्तान में उनकी रोजमर्रा की जिंदगी कैसी है और क्या वह सड़कों पर सामान्य रूप से घूम पाते हैं। इसके जवाब में राशिद साफ कहते हैं कि ऐसा संभव ही नहीं है।
राशिद खान ने बताया कि वह न तो सड़क पर यूं ही घूम सकते हैं और न ही किसी सामान्य कार में सफर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अपनी एक बुलेट प्रूफ कार है, जिसमें ही वह यात्रा करते हैं। जब पीटरसन ने हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या वाकई काबुल में उनके पास बुलेट प्रूफ कार है, तो राशिद ने बेझिझक जवाब दिया—हां, यह उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।
जब उनसे पूछा गया कि आखिर उन्हें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है, तो राशिद खान ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि आप कभी भी, कहीं भी गलत जगह पर फंस सकते हैं, बिना किसी पूर्व संकेत के। भले ही कोई सीधे तौर पर हमला न करे, लेकिन जोखिम हमेशा बना रहता है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार लोग चलते वाहन के दरवाजे तक खोलने की कोशिश करते हैं, ऐसे में बुलेट प्रूफ कार में रहना ज्यादा सुरक्षित होता है।
बुलेट प्रूफ कार को लेकर राशिद ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कोई खास तौर पर उनके लिए डिजाइन की गई गाड़ी नहीं है। अफगानिस्तान में बुलेट प्रूफ कारें आम हैं और कई लोग सुरक्षा के लिहाज से उनका इस्तेमाल करते हैं। उनके मुताबिक, वहां यह अब एक “नॉर्मल” चीज बन चुकी है।
क्रिकेट की बात करें तो राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं। उनकी सफलता ने देश में क्रिकेट को नई पहचान दी है। साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले राशिद अब तक अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 117 वनडे और 108 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा वह दुनिया की कई टी20 लीग में खेल चुके हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस का अहम हिस्सा हैं।













