10 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: गोलान हाइट्स को लेकर समझौता? UAE में अल-शरा और इजराइली NSA की गुप्त मुलाकात का दावा सीरिया के अंतरिम नेता अल-शरा ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा किया, जहां उन्होंने कथित तौर पर इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार त्जाची हानेग्बी से गुप्त मुलाकात की। यह बैठक अबू धाबी में हुई और इसमें UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद की मौजूदगी भी बताई जा रही है।
लेबनानी मीडिया नेटवर्क अल मायेदीन ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया कि इस बैठक में सीरिया की ओर से गोलान हाइट्स पर रियायतें देने के बदले में इजराइल से रिश्ते सामान्य करने और पश्चिमी देशों का समर्थन हासिल करने पर चर्चा हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों नेताओं के विमान एक ही समय पर अबू धाबी एयरपोर्ट पर लैंड हुए, जिससे इस मुलाकात के समय और गोपनीयता को लेकर कयास और तेज हो गए हैं।
क्या सत्ता बचाने के लिए गोलान हाइट्स सौंपेगा सीरिया?
माना जा रहा है कि अल-शरा ने सत्ता में बने रहने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के बदले में इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रियायत देने का प्रस्ताव रखा। गौरतलब है कि गोलान हाइट्स, जिसे 1967 में इजराइल ने कब्जे में लिया था, सीरिया और इजराइल के रिश्तों में सबसे बड़ा विवाद रहा है।
इसके साथ ही इस कथित बैठक में दक्षिणी सीरिया के तीन प्रांतों – दारा, कुनेत्रा और अस-सुवेदा – को असैन्यीकृत क्षेत्र घोषित करने पर भी चर्चा हुई। इन इलाकों से भारी हथियार हटाने और केवल हल्के हथियारों वाली पुलिस या सेना की तैनाती करने की योजना बताई जा रही है।
इजराइल ने बैठक से किया इनकार, लेकिन…
इजराइली सरकार ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि NSA त्जाची हानेग्बी उस समय वाशिंगटन में थे, जहां वे प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में अमेरिका की यात्रा पर थे। हालांकि, इजराइल ने सीरिया से संपर्क या बातचीत की संभावना से साफ इनकार नहीं किया।
इस पूरी घटना को अमेरिका द्वारा मध्यस्थता के रूप में देखा जा रहा है, जो कि अब्राहम समझौते (Abraham Accords) के दायरे को बढ़ाने और सीरिया को भी इस पहल में शामिल करने की कोशिशों का हिस्सा मानी जा रही है।
अगर यह बातचीत सफल होती है तो यह मध्य पूर्व की राजनीति में एक बड़ा मोड़ हो सकता है, खासकर तब जब सीरिया वर्षों से गृहयुद्ध और अंतरराष्ट्रीय अलगाव का सामना कर रहा है।