ईरान की ट्रंप को दो टूक चेतावनी: किसी भी हमले को मानेंगे पूर्ण युद्ध, देंगे करारा जवाब

24 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk:  अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि उसके खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई को वह ‘पूर्ण युद्ध’ मानेगा और उसका बेहद सख्त जवाब दिया जाएगा। यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब ट्रंप ने मध्य पूर्व की ओर अमेरिकी युद्धपोत भेजने की घोषणा की है।

रॉयटर्स से बातचीत में एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में तेहरान अमेरिका से मिल रही सैन्य धमकियों को हल्के में नहीं ले रहा है। अधिकारी ने साफ कहा कि हमला चाहे सीमित हो या व्यापक, ईरान उसे पूरी जंग के तौर पर देखेगा और उसी स्तर का जवाब देगा।

ईरान ने यह भी स्पष्ट किया कि देश इस समय हाई अलर्ट पर है और उसकी सैन्य ताकत किसी भी संभावित हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका अपने विमानवाहक पोत अब्राहम लिंकन समेत कई युद्धपोत और टॉमहॉक मिसाइलों से लैस विध्वंसक जहाज मध्य पूर्व भेज रहा है। इसके साथ ही अमेरिकी वायुसेना के एफ-15ई लड़ाकू विमान भी क्षेत्र में तैनात किए गए हैं।

इससे पहले ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वहां प्रदर्शनकारियों को फांसी दी गई, तो अमेरिका की प्रतिक्रिया पहले से कहीं ज्यादा कठोर होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ की गई पिछली कार्रवाई उसके सामने मामूली साबित होगी।

ईरानी अधिकारी ने कहा कि लगातार अमेरिकी सैन्य दबाव झेल रहे देश के पास यही रास्ता बचता है कि वह अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर जवाब दे और संतुलन बनाए रखे। इस बीच, ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है, जिससे हालात और भी संवेदनशील बने हुए हैं।

ट्रंप के हालिया दावोस दौरे के बाद सामने आए इन घटनाक्रमों ने साफ कर दिया है कि अमेरिका और ईरान के रिश्तों में फिलहाल नरमी की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही।