02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: IPL 2026 ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन इनमें से पांच नाम ऐसे हैं जिन पर टीमों की नजरें टिकी हैं। इस बार आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम ऑक्शन में नहीं हैं, इसलिए इन खिलाड़ियों पर 60–70 करोड़ रुपये तक की बोली लग सकती है।
सबसे आगे हैं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन, जो बैटिंग, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में टीम को बड़ा फायदा देते हैं। इसके बाद फिनिशर के तौर पर प्रसिद्ध डेविड मिलर भी भारी भरकम रकम पा सकते हैं।
इसी तरह इंग्लैंड के पावर-हिटर लियम लिविंगस्टन अपनी दोहरी गेंदबाजी और तेज स्ट्राइक रेट की वजह से टीमों के रडार पर रहेंगे। इंग्लैंड के दो और खिलाड़ी—जेमी स्मिथ, जो तूफानी मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज हैं, और आक्रामक ओपनर बेन डकेट—भी मेगा बिड का हिस्सा बन सकते हैं।













