IPL 2025: मुंबई भारतीयों के कप्तान हार्डिक पांड्या ने जीटी बनाम एमआई मैच के बाद दर से धीमी गति से 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव
{“_id”:”67e8e92b9b62cd501500413c”,”slug”:”ipl-2025-mumbai-indians-captain-hardik-pandya-fined-rs-12-lakh-for-slow-over-rate-after-gt-vs-mi-match-2025-03-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने दोहराई वही गलती, जिसकी वजह से पहले मैच में हुए थे बैन, BCCI ने इस बार दी यह सजा”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।
हार्दिक पांड्या – फोटो : ANI
विस्तार
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक का यह इस सीजन का पहला मैच ही था और उसी में उन पर जुर्माना लगा।