IPL 2025: SRH बनाम PBKS मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस के साथ ट्रैविस हेड क्लैश, वॉच वीडियो – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

लोडर


आईपीएल 2025 में शनिवार को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिली। हालांकि, हैदराबाद ने 246 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया और आठ विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान एक घटना ने सभी फैंस का ध्यान भी खींचा है। दरअसल, हैदराबाद की पारी के दौरान ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हेड ने भी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए अर्धशतक जमाया। हालांकि, मैच में उनका पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस से भिड़ंत भी हो गई। तीनों ऑस्ट्रेलिया के हैं और इन तीनों के बीच टक्कर देखने लायक थी। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया।




ट्रेंडिंग वीडियो

IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल के साथ ट्रैविस हेड क्लैश, एसआरएच वीएस पीबीके मैच के दौरान मार्कस स्टोइनिस, वीडियो देखें

2 3 का

मैक्सवेल और स्टोइनिस से हेड की टक्कर
– फोटो : IPL/BCCI


दरअसल, हैदराबाद की पारी के नौवें ओवर में मैक्सवेल गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर हेड ने दो छक्के लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद डॉट रही तो मैक्सवेल ने गेंद विकेटकीपर को फेंकी। इससे हेड चिढ़ गए। अगली गेंद यानी ओवर की आखिरी गेंद फिर डॉट रही। इस पर मैक्सवेल ने हेड को कुछ कहा तो हेड ने भी पलटकर जवाब दिया। ओवर समाप्त हो चुका था तो हेड चलकर अभिषेक के पास पहुंचे, तब तक वह और मैक्सवेल एकदूसरे से कुछ कहते रहे। इसके बाद वहां स्टोइनिस पहुंचे और वह हेड से भिड़ गए। स्टोइनिस ने कुछ कहा तो हेड को और गुस्सा आया और वह स्टोइनिस के नजदीक पहुंच गए। इसके बाद स्टोइनिस ने कुछ कहा और दोनों अलग हो गए। तीन ऑस्ट्रेलियाई को आपस में भिड़ता देख फैंस बेहद खुश हुए।


IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल के साथ ट्रैविस हेड क्लैश, एसआरएच वीएस पीबीके मैच के दौरान मार्कस स्टोइनिस, वीडियो देखें

3 3 का

आईपीएल 2025
– फोटो : IPL/BCCI/ANI


हेड ने इस मैच में 37 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने इस भिड़ंत को लेकर बात भी की। हेड ने कहा- जब आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं तो आप एक-दूसरे की अच्छाई और बुराई दोनों को सामने लाते हैं। कुछ ज्यादा गंभीर नहीं, बस थोड़ी-बहुत हंसी-मजाक होती है।’ हेड और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक ने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 141 रन की पारी खेली।

इसके अलावा हेनरिक क्लासेन 14 गेंद में 21 रन और ईशान किशन नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 245 रन बनाए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद में 42 रन और प्रियांश आर्या ने 13 गेंद में 36 रन बनाए थे। स्टोइनिस 11 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे थे। एसआरएच के हर्षल पटेल ने चार विकेट लिए।