1 June 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
इस मैच की विजेता टीम 3 जून को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी, जो पहले ही क्वालिफायर-1 जीतकर फाइनल में जगह बना चुकी है।
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई है। खास बात यह है कि MI और PBKS प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने हो रहे हैं। हालांकि इस सीजन में दोनों का यह दूसरा मुकाबला होगा, जहां पिछली बार पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था।
मैच डिटेल्स:
मुकाबला: मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स (MI vs PBKS)
दिनांक: 1 जून 2025
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टॉस: शाम 7:00 बजे
मैच की शुरुआत: शाम 7:30 बजे