IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB में नए तेज गेंदबाज की एंट्री

25 मई  2025 ,FACT RECORDER

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB को मिली राहत, जोश हेजलवुड की टीम में वापसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले बड़ी राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर टीम में लौट आए हैं। वह मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आरसीबी के आखिरी लीग मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं।

हेजलवुड आईपीएल के दौरान कंधे की चोट और भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते हुए अस्थायी ब्रेक के कारण स्वदेश लौट गए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह फिट हैं और ब्रिस्बेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की देखरेख में ट्रेनिंग भी कर चुके हैं। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि वह फिर से गेंदबाजी के लिए तैयार हैं और जल्द अभ्यास शुरू करेंगे।

आरसीबी मैनेजमेंट उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रखे हुए था। मौजूदा सीजन में हेजलवुड ने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं और टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। वह टूर्नामेंट में फिलहाल चौथे नंबर के टॉप विकेट टेकर हैं।

आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन लखनऊ के खिलाफ होने वाला आखिरी लीग मैच बेहद अहम है। इस मैच में हार की स्थिति में टीम को टॉप-2 में पहुंचने का मौका गंवाना पड़ सकता है, जिससे उसे एलिमिनेटर से ही प्लेऑफ की शुरुआत करनी होगी।

हेजलवुड की वापसी से गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी और टीम को निर्णायक मुकाबले में बढ़त हासिल करने में मदद मिल सकती है।