पहली पारी में कितने रन बनेंगे: IPL-2025: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, कौन मारेगा बाजी, अपनी राय दीजिएl

19/April/2025 Fact Recorder

IPL-2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन के पहले मैच गुजरात टाइटंस (GT) का सामना अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। गुजरात टीम के 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 पॉइंट्स हैं। दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 10 अंकों के साथ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

आज का मैच कौन जीतेगा, गुजरात या दिल्ली? आज का प्लेयर ऑफ द मैच कौन होगा? इस मैच को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है, नीचे दिए पोल में 5 सवालों पर अपना प्रिडिक्शन दीजिए।

प्रिडिक्शन से पहले मैच की प्रीव्यू स्टोरी भी पढ़िए-

तो शुरू करते हैं IPL Poll, सिर्फ 2 मिनट लगेंगे…