IPL 2025:अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी से हुई नोकझोंक पर तोड़ी चुप्पी, पावरप्ले रणनीति को लेकर दिया बयान

20 मई, 2025 Fact Recorder

IPL 2025: दिग्वेश राठी से हुई बहस पर बोले अभिषेक शर्मा, कहा- जीत के लिए पावरप्ले का करना था सही इस्तेमाल

आईपीएल 2025 में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

मैच के दौरान अभिषेक की लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी से मैदान पर बहस हो गई थी, जिस पर उन्होंने मैच के बाद बयान दिया। अभिषेक ने कहा, “मेरी और राठी की मैच के बाद बात हुई, अब सब कुछ ठीक है। मैदान पर कभी-कभी चीजें गरमा जाती हैं, लेकिन वो खेल का हिस्सा है।”

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर अभिषेक ने बताया, “हम पावरप्ले का सही इस्तेमाल करना चाहते थे क्योंकि 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता। अगर हम पहले बल्लेबाजी करते, तो मेरी रणनीति अलग होती। लेकिन जब लक्ष्य बड़ा हो, तो शुरुआत से ही आक्रामक होना पड़ता है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे और अथर्व (तायड़े) के बीच पहले से योजना थी कि शुरुआती ओवरों में सेट होने के बाद हम खुलकर खेलेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले बल्लेबाज भी मानते हैं कि पावरप्ले में लय पकड़ना बेहद जरूरी होता है।”

अभिषेक ने अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा, “अगर मैं अच्छा खेलता हूं तो टीम को भी फायदा होता है। एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर जिम्मेदारी लेना जरूरी है।”

इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे, लेकिन हैदराबाद ने 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई।