{“_id”:”67e79ccba5a82260940bbfc3″,”slug”:”ipl-2025-i-don-t-understand-why-dhoni-comes-to-field-late-shane-watson-angry-after-csk-loss-vs-rcb-2025-03-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: ‘समझ नहीं आता धोनी देर से मैदान पर क्यों आते हैं?’ चेन्नई की हार के बाद फूटा वॉटसन का गुस्सा, जानें”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

वॉटसन और धोनी
– फोटो : Instagram/IPL/BCCI
विस्तार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि एमएस धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी क्यों कर रहे हैं। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को 50 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। वॉटसन को यह भी लगता है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी।