कोलकाता को दोनों बार पंजाब का दंभ झेलना पड़ा है और दोनों मैच में उनके पास पंजाब के खिलाड़ियों का कोई जवाब नहीं रहा। रिकॉर्ड चेज के बाद अब उन्होंने सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव भी किया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है….

{“_id”:”67ff2abcfd451786a203070f”,”slug”:”ipl-2025-punjab-gave-two-deep-wounds-to-kolkata-chased-biggest-target-in-2024-now-defended-smallest-target-2025-04-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: पंजाब ने कोलकाता को दिए दो गहरे जख्म; 2024 में सबसे बड़ा चेज किया, अब सबसे छोटे लक्ष्य का किया बचाव”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर फैंस का दिल जीत लिया। श्रेयस अय्यर की टीम ने आईपीएल में सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव किया। पिछले दो साल में यह टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को दो गहरे जख्म दे चुकी है। साल 2024 में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने के अलावा अब सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव किया। इसने केकेआर की टीम को झकझोर कर रख दिया है। इतना ही नहीं, पंजाब ने कई वर्षों से चले आ रहे एक सिलसिले को भी तोड़ा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.