{“_id”:”67de54dd0ff4de0d6805bf69″,”slug”:”ipl-2025-three-new-rules-that-will-double-excitement-of-ipl-18th-season-eyes-on-seven-new-ipl-captains-2025-03-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: तीन नए नियम, जिससे आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच होगा दोगुना, सात नए कप्तानों पर भी रहेंगी निगाहें”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
आईपीएल 2025 में कम से कम सात टीम (नियमित और अस्थाई) नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी विभिन्न कारण से कुछ मैच में ही अपनी टीम की अगुआई करेंगे।
आईपीएल 2025 के कप्तान – फोटो : BCCI Twitter
विस्तार
आईपीएल 2025 यानी 18वें सीजन का आगाज आज होगा। पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की चुनौती होगी। हालांकि, काफी लंबे समय बाद एक ऐसा सीजन देखने को मिलेगा, जिसमें लगभग सभी कप्तान नए यानी 30 की उम्र के आसपास के होंगे और अगले कुछ सीजन तक कप्तानी करते दिखेंगे। साथ ही कुछ नए नियम भी आईपीएल के रोमांच में चार चांद लगाएंगे। आइए जानते हैं…