29 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके वायु प्रदूषण को लेकर पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है। बेदी ने कहा कि इससे पहले कि स्थिति और खराब हो जाए, पीएम को सीधे तौर पर इस मसले पर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी बात रखते हुए लिखा, “सर, कृपया मुझे फिर से रिक्वेस्ट करने के लिए माफ कीजिए। लेकिन दिल्ली ‘डबल इंजन’ सरकार के इंतजार में थी, ताकि पिछले कई सालों से हुए नुकसान को ठीक किया जा सके।” बेदी ने कहा कि उन्होंने पुडुचेरी के अपने कार्यकाल में पीएम मोदी के प्रभावी Zoom सत्रों का प्रभाव देखा है।
किरण बेदी ने प्रधानमंत्री से दिल्ली और NCR राज्यों के मुख्यमंत्रियों व चीफ सेक्रेटरी के साथ महीने में कम से कम एक बार निर्धारित Zoom मीटिंग करने की अपील की, ताकि प्रदूषण नियंत्रण की प्रगति पर नज़र रखी जा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पीएम अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जनता से प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग की अपील करने पर भी विचार करें।
देश की पहली महिला IPS अधिकारी किरण बेदी ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। 1972 बैच की अधिकारी बेदी अपनी सख्त कार्यशैली, ईमानदारी और सुधारों के लिए जानी जाती हैं। IPS सेवा से रिटायर होने के बाद उन्होंने 2016 से 2021 तक पुडुचेरी की उपराज्यपाल के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई।













