International Masters League cricket match in Raipur Chhattisgarh Match between Sachin and Brian Lara Chhattisgarh Raipur Cricket | सचिन की इंडिया मास्टर्स बनी IML 2025 की चैंपियन: वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर जीता इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब – Chhattisgarh News

ट्रॉफी के साथ युवराज सिंह और इरफान पठान

रायपुर में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब इंडिया मास्टर्स की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारत ने 17 गेंद शेष रहते आसानी से इस ल

.

भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) रहे, जिन्होंने 50 गेंद में 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। ये क्रिकेट लीग दुनिया के 6 टीमों के बीच खेली गई। रायपुर में 8 मार्च से इस क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था।

जीत का जश्न सेलिब्रेट करती हुए इंडिया मास्टर्स की टीम।

जीत का जश्न सेलिब्रेट करती हुए इंडिया मास्टर्स की टीम।

पहले इस अंदाज में पहुंचे थे मैदान में सभी खिलाड़ी।

पहले इस अंदाज में पहुंचे थे मैदान में सभी खिलाड़ी।

ड्वेनस्मिथ ने खेली 45 रन की पारी

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने आई थी, जिसके लिए बल्लेबाज ड्वेनस्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली, लेकिन ब्रायन लारा और विलियम्स पर्किन्स 6-6 रन बनाकर आउट हो गए थे। शहबाज नदीम ने बेहद घातक गेंदबाजी स्पेल करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और 2 विकेट भी लिए।

विनय कुमार ने 3 विकेट झटके

लेंडल सिमंस ने जरूर 57 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत के लिए नदीम के अलावा विनय कुमार ने भी गेंदबाजी में कहर बरपाया। कुमार ने मैच में कुल 3 विकेट लिए। जब बैटिंग की बारी आई तो अंबाती रायुडू एक अलग ही लय में नजर आए।

रायुडू ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।

रायुडू ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।

सचिन की कप्तानी में चैंपियन बनी इंडिया मास्टर्स

वेस्टइंडीज के 148 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में आगाज किया। सचिन तेंदुलकर और अंबाति रायडू की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। सचिन 25 रन बनाकर 8वें ओवर में आउट हुए। इस दौरान अंबाति रायडू एक छोर पर डटे रहे और अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। इसके कुछ देर बाद गुरकीरत सिंह मान भी 14 रन बनाकर चलते बने।

गुरकीरत के आउट होने के बाद युवराज सिंह की मैदान पर एंट्री हुई। रायडू और युवराज टीम का स्कोर 14 ओवर में 124 रन तक ले गए, लेकिन अगले ही ओवर में रायडू बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे। इसके तुरंत बाद ही युसूफ पठान 3 गेंद खेलकर डक पर पवेलियन लौट गए। यहां से मैच थोड़ा रोमांचक हो गया लेकिन युवराज ने एक छोर संभाले रखा और स्टुअर्ट बिन्नी के साथ मिलकर 18वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का आयोजन पहली बार

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का आयोजन पहली बार हुआ था, जिसमें इंडिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, साउथ अफ्रीका मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स ने हिस्सा लिया था। इंडिया मास्टर्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। सचिन की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने पहले ही सीजन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात इससे पहले रायपुर में गुरुवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। इसमें इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया था। इस मैच में युवराज सिंह ने 7 छक्के लगाए। सचिन तेंदुलकर का भी बल्ला चला, उन्होंने 42 रन बनाए।

इधर दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और ब्रायन लारा की प्रभावी पारी के साथ खुद को फाइनल में पहुंचाया था।

………………………………………………….

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर ने CM साय को युवराज से मिलवाया:रायपुर के मैदान में उतरे ब्रायन लारा, युसूफ और इरफान पठान; मास्टर्स लीग शुरू

रायपुर में सचिन तेंदुलकर और इंडिया लीजेंड के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

रायपुर में सचिन तेंदुलकर और इंडिया लीजेंड के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं। शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को इंडिया मास्टर और वेस्टइंडीज मास्टर के बीच मैच खेला गया। स्टेडियम में मैच के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री साय भी पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। पढ़ें पूरी खबर…